अधिकारियों को नहीं पता था नरवा,गरुवा, बाड़ी क्या है – सीएम
रायपुर:(Fourth Eye News) सीएम भूपेश बघेल छात्रों के सवालों के जवाब दे रहे थे, जहां उन्होने कहा कि जब वे नरवा, गरुवा, बाड़ी की बात करते थे, तो अधिकारियों को नहीं पता था कि, ये क्या होता है, शुरुआत में अधिकारी पूछते थे, कि नरवा, गरुवा, बाड़ी होता क्या है. इसके साथ ही सीएम ने छात्रों को ये भी बताया कि यह योजना वे क्यों लेकर आए हैं.
उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ गांव वालों को तो मिलेगा ही, इसके साथ ही शहरों को भी इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि गांव में पशुधन और किसान खुशहाल होंगे तो शहरों में भी खुशहाली आएगी. क्योंकि अनाज शहरों में नहीं, गांवों में ही होता है.
इसके साथ ही छात्रों ने कई और सवाल भी पूछे. इस वीडियो में सुनिये कौन-कौन से सवाल छात्रों ने पूछे सीएम बघेल.
bhupesh baghel son,bhupesh baghel mobile no,bhupesh baghel ki jati,bhupesh baghel twitter,bhupesh baghel childrens,bhupesh baghel daughter,bhupesh baghel png,bhupesh baghel photo,