चैतन्य बघेल की ईडी गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल बोले “वो मेरा बेटा है और मजबूत है”

रायपुर, 18 जुलाई | Fourth Eye News । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। भूपेश बघेल बोले – गांधी परिवार झुकता नहीं, डरता नहीं
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा:
“ये केवल गांधी परिवार या भूपेश बघेल के परिवार की बात नहीं है। अगर आप राज्यों के केस देखेंगे तो हेमंत बिस्वा शर्मा, अजीत पवार, शुभेंदु अधिकारी जैसे नेताओं पर भी कार्रवाई हुई थी। लेकिन जब वो नरेंद्र मोदी के पास सरेंडर हो गए, तो सब केस वॉशिंग मोशन में धुल गए।”
“गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, देश से कुछ लिया नहीं है। ना सोनिया गांधी डरने वाली हैं, ना राहुल जी, ना प्रियंका जी – और जब हमारे नेता नहीं डरते, तो हम क्यों डरेंगे। भेज दीजिए बेटा, मेरा बेटा भी बहुत मजबूत है।”
क्या है मामला?
ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल की भूमिका छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में सामने आई है। जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड मांगी, जिसे मंजूरी मिल गई है। ईडी अब उनसे पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस का आरोप – “यह बदले की कार्रवाई है”
कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा विपक्षी नेताओं को ईडी, सीबीआई और आईटी जैसे संस्थानों के जरिए दबाना चाहती है। वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है और किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
ये खबर भी पढ़े:- https://4rtheyenews.com/chhattisgarh-politics-in-turmoil-ed-arrests-former-cm-bhupesh-baghels-son-chaitanya/