रायपुर, नववर्ष 2021 के पहले दिन राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्थित धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की भारी भीड़ है। राजधानी रायपुर के समस्त देवी-देवताओं के मंदिरों व गुरूद्वारों से लेकर मस्जिदों तथा चर्चांे भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। सभी लोग अपने-अपने भगवान के समक्ष मत्था टेककर अराधना व प्रार्थना कर कामना कर रहे है।
नववर्ष के शुरू होने के साथ लोगों में एक नया उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। 2020 बुरा साल के रूप में बीता इसलिए नया वर्ष 2021 एक अच्छा साल के रूप में बीते यह कामना लिए धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर जाकर भगवान की भक्ति के साथ नववर्ष शुरू होने का लुत्फ भी उठा रहे है।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में स्थित धार्मिक स्थलों में देवी-देवताओं के मंदिरों में लोग अलग-अलग ग्रुप में पहुंच रहे है। कोई सहपरिवार व रिश्तेदारों के साथ तो कोई दोस्तों के साथ धार्मिक स्थलों पर जाकर देवी-देवताओं के दर्शन कर नववर्ष की शुरू आत कर रहे है।
धार्मिक स्थलों के अलावा पर्यटक स्थलों पर भी सैलानियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। पर्यटक स्थलों में घूमने-फिर और पिकनिक मनाकर लोग नववर्ष का लुत्फ उठा रहे है।
राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से सभी देवी-देवताओं के मंदिरों के मंदिरों से लेकर गुरूद्वारों में भगवान के दर्शन व मत्था टेक कर लोग अपनी और अपने परिवार के खुशहाली की कामना करते हुए आराधना व प्रार्थना कर रहे है। मंदिरों व गुरूद्वारा के अलावा मस्जिदों व चर्चा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई।