छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

ओडिशा की ज्वेलरी दूकान से डेढ़ करोड़ के गहने की चोरी करने वाले कवर्धा में पकड़े गए

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जेल के भीतर बैठकर ओडिशा की एक ज्वेलरी दूकान लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध उड़ीसा राज्य में अपराध पंजीबद्ध होने से ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया है।

ज्ञात हो कि ओडिशा से डेढ़ करोड़ रुपयों के कीमती सोने के जेवर चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस को संदेही की पतासाजी के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा ओडिशा पुलिस से जानकारी प्राप्त कर सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त हुलिया के अनुसार जिले के आदतन निगरानी चोर लोकेश श्रीवास से पूछताछ की गई। लोकेश श्रीवास पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में 4 बार जेल में निरूद्ध रहा है एवं जिले से 1 वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर भी रह चुका है।
लोकेश श्रीवास वर्तमान मे जमानत पर रिहा होने के बाद कवर्धा शहर में रह रहा है। संदेही लोकेश श्रीवास से ओडिशा राज्य में हुई घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में बड़ापारा मे अपने अन्य साथी लोकेश राव निवासी खुर्सीपार भिलाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी ने लोकेश राव के साथ दुर्ग जेल में निरूद्ध होने के समय घटना की योजना बनाई।
आरोपी लोकेश श्रीवास के बताये अनुसार उसके अन्य साथी लोकेश राव की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सोने के 169 ग्राम जेवर एवं 12,60,000 रुपये नगदी रकम एवं चोरी के रकम से खरीदी हुई एक अर्टिगा कार एवं 2 मोबाईल कुल कीमती लगभग 38,00,000 रुपये को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध उड़ीसा राज्य में अपराध पंजीबद्ध होने से ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button