छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
एक आखिरी सीढ़ी है जिसको पार करना है – सीएम भूपेश बघेल

रायपुर
- चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए रण का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होगा. सभी राजनीतिक दल तैयारियां तेज कर दी है.
- तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए एक कविता ट्वीट किए हैं.
- लिखा है कि आखिरी सीढ़ी है जिसको पार करना है, एक बार फिर जीत पर अधिकार करना है.
- नहीं मालूम कितना गहरा है यह दरिया, हमें इस बार यही दरिया पार करना है. जुमलेबाजों को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है, नवा छग संग ‘सच भारत’ साथ-साथ रचना है.
एक आखिरी सीढ़ी है जिसको पार करना है
एक बार फिर जीत पर अधिकार करना है।नहीं मालूम कितना गहरा है यह दरिया
हमें इस बार यही दरिया पार करना है।जुमलेबाजों को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है
नवा छग संग 'सच भारत' साथ-साथ रचना है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2019