एक पैर से दिव्यांग नेमीसिंह को मिली नई रफ्तार, स्कूटी ने बदली ज़िंदगी की दिशा

रायपुर। संवेदनशील सोच और त्वरित पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सही समय पर मिला सहयोग किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। कवर्धा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से बोड़ला विकासखंड के ग्राम सरेखा निवासी एक पैर से दिव्यांग नेमीसिंह साहू को पेट्रोल चलित स्कूटी प्रदान की गई, जिससे उनकी रोजमर्रा की परेशानियों को नई राह मिल गई।
कृषक परिवार से आने वाले नेमीसिंह साहू ने करीब बारह वर्ष पहले एक सड़क हादसे में अपना एक पैर खो दिया था। इसके बाद से आवागमन और दैनिक कार्य उनके लिए बड़ी चुनौती बन गए थे। अपनी समस्या लेकर जब उन्होंने उपमुख्यमंत्री को आवेदन दिया, तो उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत सहायता के निर्देश दिए गए।
विधायक कार्यालय कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वयं स्कूटी की चाभी नेमीसिंह को सौंपी। लंबे समय बाद वाहन चलाने के दौरान जब स्कूटी थोड़ी डगमगाई, तो उपमुख्यमंत्री ने उन्हें संभाला और अपने सामने अभ्यास भी कराया। यह दृश्य न केवल भावुक था, बल्कि भरोसे और आत्मबल से भरा हुआ भी।
स्कूटी मिलने के बाद नेमीसिंह साहू ने कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह स्कूटी उनके लिए सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने इस सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
गौरतलब है कि विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जो सामाजिक समावेशन की दिशा में एक मजबूत कदम है।




