रायपुर : राजधानी में 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट और इंटकवेल में आवश्यक कार्य की वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिसकी वजह से 11 और 12 जनवरी को दो टाइम 10 टंकियों से शहर की लगभग एक तिहाई आबादी को पानी नहीं मिल पाएगा । अमृत मिशन योजना के तहत प्लांट के आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है। इस कारण दो दिन में सिर्फ दो समय पानी की सप्लाई 10 टंकियों में प्रभावित रहेगी।
निगम अफसरों के अनुसार 10 टंकियां जैसे राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, डंगनिया, गंज, गुढियारी, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी व श्यामनगर टंकी से 11 जनवरी को सुबह पानी की सप्लाई के बाद शाम को और 12 जनवरी को सुबह के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी। 12 जनवरी को शाम से पानी की सप्लाई नियमित हो जाएगी।