बॉलीवुड

अन्य स्टार किड्स जैसे नहीं हैं मेरे बच्चे : अनिल कपूर

अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल का लंबा अरसा बिता चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी सोनम कपूर की धूमधाम से शादी की है। अब उनकी उनकी प्रड्यूस की हुई फिल्म वीरे दी वेडिंगज् भी सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में भी उनकी बेटी सोनम कपूर ने काम किया है। बेटी सोनम और बेटे हर्षवर्धन लगातार सफलता की सीढिय़ा चढ़ रहे हैं लेकिन वे बाकी स्टार किड्स से कैसे अलग हैं इस बातचीत में अनिल कपूर ने हमें बताया।

 ज्यादा मुश्किल काम है,

मैंने सबकुछ अकेले नहीं किया, सोनम की शादी में मेरी पत्नी सुनीता ने साथ दिया। फिल्में हों या घर में शादी मैं जहां जरूरत हो वहां पहुंच जाता हूं। मेरा सपॉर्ट सिस्टम बहुत जबर्दस्त है। हम बढिय़ा टीम हैं- परिवार और दोस्त। सब आत्मनिर्भर हैं और मुश्किल में साथ आ जाते हैं। लगभग सालभर से मैं चुप था, मेरे ख्याल से मीडिया से फिल्म रिलीज के वक्त ही बात करना ठीक होता है। फिल्मों का बिजनस सार्वजनिक होता है। आपको दिमागी और शारीरिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है।

साल 2019 में आप बेटी सोनम के साथ शैली चोपड़ा धर की फिल्म च्एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा और अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ अभिनव बिंद्रा की बायॉपिक पर भी काम कर रहे हैं। तो क्या अपने बच्चों के ऑनस्क्रीन डैड बनेंगे?
फिल्म एक लडक़ी…ज् का काम लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ क्लाइमेक्स बचा है। मुझे सोनम जैसी शानदार एक्ट्रेस पर गर्व है। उसने अपना रास्ता खुद बनाया है,  सांवरियाज् दिल्ली नीरजाज् जैसी फिल्मों से। उसके साथ काम करना किसी और ऐक्ट्रेस के साथ काम करने जैसा है वह बहुत प्रफेशनल है और मेरा काम आसान कर देती है।

बेटा मिर्यजा  और  भावेश जोशी से अपनी राह बना चुका है। अगर मैं उसकी डेब्यू फिल्मों में ऐक्टिंग करूंगा तो मुझे गर्व नहीं होगा। ऐसा लगेगा मैं प्रमोट कर रहा हूं। लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि उसे अच्छे डायरेक्टरों के साथ काम करने को मिला है। ये दोनों बच्चे अनिल कपूर के हैं लेकिन बॉलिवुड के कई जानेमाने परिवारों के बच्चों से अलग हैं। उनमें से कितने ऐसा काम कर पा रहे हैं?

 रेस 3 में काम करना कैसा रहा

मेरे लिए वह धरमजी का बेटा है, सनी का भाई है। अब उसे अपने बेटे जैसा तो बोल नहीं सकता, क्योंकि धरमजी मुझसे बहुत बड़े हैं। बॉबी मेरे छोटे भाई जैसा है, जैसे वह सनी देओल का छोटा भाई है, वैसे मेरा भी है। सेट पर मैं और सलमान उसे छोटे भाई जैसा ही ट्रीट करते थे। कभी-कभी ऐसा होता है कि छोटे भाई के करियर में 3 से 4 साल का अंतराल हो जाता। बॉबी गुड लुकिंग हैंडसम मैन है। बहुत ही मेहनती है। अब उसको सही वक्त पर सही फिल्म मिल गई है। अभी तो बस… बॉबी रॉक करेगा। वह च्रेस 3ज् के बाद फिल्म च्हाउसफुलज् के अगले पार्ट में नजर आएगा। इसके बाद कई और भी फिल्मों में वह काम कर रहा है।

रेस 3 में आपने अपने लुक पर काफी काम किया 

हां, मैंने अपना लुक अपनी आज की उम्र से बिना कोई छेडख़ानी किए जैसा का तैसा रखा है। मैं चाहता तो नकली ढाढ़ी और बाल लगा लेता, लेकिन जब आप नकली बाल और दाढ़ी का इस्तेमाल करते हैं तो पर्दे पर किसी ना किसी तरह दिखाई दे जाता है। अब जब मेरे असली बाल उड़ रहे होते हैं तो समझ में आता है सब कुछ रियल है। यंगिस्तान फिल्मों में ऐक्टर को जितना हो सके असली रूप के साथ किरदार निभाते हुए देखना ज्यादा पसंद करता है। वैसे भी मेरा सॉल्ट-पेपर वाला लुक आज के लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है। मुझे इस लुक पर बहुत पॉजिटिव फीडबैक मिला है। वैसे इस लुक को मैंने सेट और घर पर मौजूद यंग लोगों के साथ डिस्कस करके तय किया था।

 पिता के किरदार निभाकर थक गए

मैं थका नहीं हूं, कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी फिल्म के लिए ना कहना पड़ता है, लेकिन यह लेखक, डायरेक्टर और प्रड्यूसर पर भी निर्भर करता है। जिंदगी में कुछ भी निश्चत नहीं होता और आपको बहुत स्मार्ट तरीके से संभलकर चीजें चुननी होती हैं। मैं किस्मतवाला हूं कि मैंने अच्छे काम किए। मैं जानता हूं कि फिल्म में मैं क्या वैल्यू एड कर सकता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button