रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई । जिसमें प्रमुख मुद्दा बारदाने की कमी और एफसीआई को चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिलना था । जिसकी वजह से राज्य में धान खरीदी में संकट की स्थिति है। गुरुवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे किसान संगठनों से चर्चा करेंगे और समर्थन मांगेंगे ।
इस बीच सीएम भूपेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एफसीआई को धान खरीदने के निर्देश देने का आग्रह किया है। वहीं बैठक में यह भी तय किया गया है कि केंद्र सरकार ने यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो पूरी सरकार दिल्ली जाकर अपनी मांग रखेगी । इससे पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी भी कैबिनेट के साथ दिल्ली जा चुके हैं ।
सीएम भूपेश बघेल ने साथ ही मोदी से मिलने का समय मांगा है । बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हालात अब नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं। यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में धान खरीदी प्रभावित होगी।