पहाड़ी कोरवा बच्चों ने कलेक्टर से मुलाकात की, शिक्षा मुख्यधारा में जुड़ने की हुई पहल

रायपुर, 30 सितंबर 2025। सरगुजा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के मैनपाट विकासखंड से 9 उत्साही पहाड़ी कोरवा बच्चे कलेक्टर से मिले। इन बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। कलेक्टर ने बच्चों को स्कूल बैग, पेन, कॉपी और किताबें वितरित कर उनकी पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ाया।
शिक्षा से वंचित बच्चों की पहचान और समावेशन
कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सुदूर जंगल क्षेत्र में सर्वे किया, जिसमें 10 से 12 वर्ष की उम्र के 9 बच्चे शिक्षा से वंचित पाए गए। शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को पढ़ना-लिखना, स्वास्थ्य जागरूकता और जीवन कौशल सिखाना है, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें। जिला प्रशासन शिक्षा के अधिकार से वंचित हर बच्चे को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
कलेक्टर का प्रोत्साहन और प्रशिक्षण
मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने बच्चों को शिक्षा की महत्वता बताई और नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी है। यह कदम सरगुजा जिले में विशेष अभियान का हिस्सा है जो शाला त्यागी बच्चों को पुनः शिक्षा प्रणाली में लाने का कार्य कर रहा है।