पैप्स ने लिया बेटे का सही नाम तो भारती बोली

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनका क्यूट बेटा गोला अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। भारती सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और बेटे गोला की प्यारी-प्यारी तस्वीरे और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में भारती बेटे गोला के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, इस दौरान भारती ने पैप्स को बेटे गोला के साथ पोज भी दिए। भारती और गोला के देखकर पैप्स ने गोला को आवाज दी इसी दौरान जब एक पैपराजी ने गोला को उसके रियल नेम लक्ष्य से पुकारा तो भारती खुश हो गई और बोली कि पहली बार किसी ने बेटे को सही नाम से पुकारा है। पैप्स ने खुद को गोला से मामा कह कर इंट्रोड्यूस कराया। भारती और लक्ष्य का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पैप्स से बात करते हुए भारती ने बताया कि वह अपनी मां के घर यानि की पंजाब से आ रही हैं। इस दौरान भारती ने मच्छरों की शिकायत भी की और बोली कि इससे पहले मच्छर हमें उठा कर ले जाते हम खुद ही फ्लाइट कर के आ गए। पैप्स ने गोला की तारीफ भी की और कहा कि वह बेहद क्यूट हैं। पैप्स की यह बात तो सौ फीसदी सही है कि भारती औऱ हर्ष के बेटे गोला बहुत क्यूट हैं। उनकी क्यूटनेस ने कई लोगों का दिल चुरा लिया है। उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ लग जाती है। लक्ष्य के वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आते हैं।