स्वामी प्रेमानंद स्मृति रामायण यात्रा में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
जगदलपुर। धरमपुरा स्थित स्वामी शिवानंद आश्रम में दिव्य जीवन संघ हरितपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित स्वामी प्रेमानंद स्मृति रामायण यात्रा एवं दण्डकारणय तीर्थ दर्शन एवं सुंदर काण्ड एवं हवन पूजन में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि एवं कुशल मंगल की कामना करते हुये।विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ने आश्रम के संचालन एवं देखरेख हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान की इससे पहले विधायक जगदलपुर के प्रयासों से भूपेश सरकार ने आश्रम का वन भूमि का पट्टा प्रदान किया जा चुका है।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ने स्वामी शिवानंद आश्रम में आयोजित सुंदर काण्ड एवं हवन पूजन में शामिल हुए एवं विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए कहा की शिवानंद आश्रम शिवानंद आश्रम आज सेवा भाव का मिसाल बन चुका है गरीब, निराश्रित एवं शालात्यागी बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा हेतु जो का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है शिवानंद आश्रम ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी लगातार कार्य कर रही है जिसकी वे सराहना करते हैं इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया की इस पुनीत कार्य में जो भी सहयोग उनसे निजी तौर पर या सरकार के स्तर पर होगा वे करने को तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर के साथ आश्रम संचालक स्वामी जी डॉ जोगेश गुजराल, संगीता गुजराल, विवेकानंद पाण्डे, अतुल यादव, ज्ञानेश्वर राव, संजय लाहोटी, बृजेश भदौरिया, भोलेबाबा चित्रकोट,अमर सिंह,उजंति,पारस यदु,जगत सिंह पोसार,उमेश सेठिया, संतोष जैन, विपिन तिवारी, शांति तिवारी, दामोदर सिंह यादव,डा निलेश तिवारी सहित यात्रा पर निकले भक्तगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।