पठानकोट : आतंकियों के घुसने की सूचना के बाद हाई अलर्ट जारी

पठानकोट : पाकिस्तान से आतंकियों के पंजाब में घुस आने की सूचना के बाद पठानकोट और आसपास के क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने जिले में 50 से अधिक नाका लगाया है। इन नाकों पर थाना प्रभारियों, एसपी रैंक के अधिकारियों व रिजर्व स्टाफ को तैनात किया गया है। मंगलवार सुबह से ही वाहनों की गहन जांच हो रही है और पुलिस के दल पूरे क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। नाकों पर तैनात पुलिस अफसरों को हिदायतें की गई कि शहर में कोई भी वाहन न तो बिना चेक किए प्रवेश करे और न ही जिले से बाहर जाए।
सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है
यही नहीं जम्मू-कश्मीर से पंजाब की तरफ आने वाले रास्तों के अलावा हिमाचल प्रदेश के चंबा की तरफ निकलने वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जवानों को कहा गया है कि यदि कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। मालूम हो कि दीनानगर और पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद लगातार आतंकवादियों की मूवमेंट के इनपुट मिल रहे हैं। इससे पहले कई बार सुरक्षा एजेंसियां हमलों की संभावना जता चुकी हैं। कई बार संदिग्ध भी देखे जा चुके हैं।
जवानों को कहा गया है कि यदि कोई संदिग्ध दिखता है तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए
उधर, इस संबंध में जब एसएसपी विवेकशील सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये ड्रिल का हिस्सा है। हालांकि पुलिस किसी भी खतरे से निपटने के लिये तैयार है। जिले के गांव जंडवाल में सोमवार देर शाम एक बमनुमा वस्तु मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ये बमनुमा वस्तु एक परिवार के लोगों को उस समय दिखी जब वह दूषित पेयजल आने के कारण पाइप की सफाई करने के लिए नाले के साथ लगती पाइप की सफाई कर रहे थे। बमनुमा वस्तु की लंबाई करीब 25 सेंटीमीटर है। पुलिस ने इसकी जांच कर रही है।