पंचायत विभाग के प्यून ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या,पहले पत्नी और बच्चों को हथौड़े से मारा,बच्चों की मौत,पत्नी की हालत नाजुक

रायपुर। नया रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंचायत विभाग के प्यून ने रविवार रात अपनी 7 वर्षीय बेटी व 3 वर्षीय बेटे के साथ ही पत्नी सुक्रिता भास्कर पर हथौड़े से वार कर लहूलुहान कर दिया। मरा हुआ समझकर बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। ये पूरा घटनाक्रम सेक्टर 27 में घटा। बच्चों की मौत हो गई है। पत्नी की हालत नाजुक है।
प्यून झंकार भास्कर के इस खूनी खेल की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को मौके से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मेरे भाई ने अपनी बीवी की हत्या कर दी, इसमें मेरी गलती क्या है, क्यों उसी बात का ताना बार—बार दिया जाता है। बार—बार खूनी खानदान का ताना दिया जाता है, आज फिर वही हुआ।’
सुसाइड नोट में झंकार ने लिखा है कि ‘मुझे अपने बच्चों को नहीं मारना था, लेकिन बिन माता—पिता के बच्चों का जीवन कैसा होता है, यह जानकर उन्हें मार दिया।’
बहरहाल पुलिस प्यून के परिवार को घटना की सूचना देकर जांच में जुटी है।