देश
आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इस राज्य में हड़ताल की घोषणा

राजस्थान के पेट्रोल- डीजल पंप डीलर्स पेट्रोल पर वेट कम करने की मांग को लेकर आज हड़ताल पर चले गए हैं। शनिवार सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक राजस्थान के लगभग 7000 पेट्रोल डीजल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल डीजल की महंगाई में सबसे ज्यादा योगदान राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले वैट का होता है। देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में वसूला जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% वेट वसूल किया जा रहा है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी अगर मांगे नहीं मानी तो 25 अप्रैल से होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल।
ये खबर भी पढ़ें – 15 अप्रैल से नहीं होंगी 10वीं की परीक्षा