प्लान्स अभी भी सबसे किफायती, मुकाबले में एयरटेल और वोडाफोन से बेहतर डील

टेलीकॉम की दुनिया में जब भी कीमतों की बात होती है, रिलायंस जियो हमेशा से सबसे सस्ते ऑप्शन्स के साथ नजर आता है। बीएनपी पारिबास की हालिया रिपोर्ट ने इस बात को फिर से पुख्ता कर दिया है कि जियो के टैरिफ प्लान्स न केवल किफायती हैं, बल्कि डेटा की मात्रा भी ज्यादा देते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतें लगभग समान हैं — 299 रुपये। लेकिन, इसी कीमत पर जियो अपने ग्राहकों को ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा है। जहां जियो के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है, वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 1 जीबी पर ही सीमित हैं।
इसके अलावा, अगर आप 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान लें तो जियो 299 रुपये में 28 दिन का प्लान देता है, जबकि बाकी ऑपरेटर इसे 50 रुपये ज्यादा, यानी 349 रुपये में बेच रहे हैं।
इसी तरह, 84 दिनों के लिए 1.5 जीबी रोजाना डेटा वाले प्लान की बात करें तो एयरटेल और वोडाफोन 859 रुपये चार्ज करते हैं, जबकि जियो सिर्फ 799 रुपये में ये प्लान ऑफर करता है।
हाल ही में यह अफवाह उड़ी थी कि जियो 799 रुपये वाला प्लान बंद करने वाला है, लेकिन कंपनी ने इसे साफ इंकार कर दिया है। जियो ने बताया कि यह प्लान फोनपे, गूगल पे, पेटीएम और अपनी वेबसाइट और ऐप पर अभी भी उपलब्ध है। कंपनी ने ये भी कहा कि वे ग्राहकों के लिए हमेशा किफायती और सुविधाजनक रिचार्ज विकल्प लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तो अगर आप बजट में रहकर ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो रिलायंस जियो के प्लान्स अभी भी बाज़ार में सबसे बेहतर ऑप्शन हैं।