चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बड़ी खबरें
PM नरेन्द्र मोदी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.
- छत्तीसगढ़ के बालोद में बीते 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था.
- इसी दौरान उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है.
- सूबे के मुखिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत निर्वाचन आयोग से सोमवार को की है.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बालोद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयर स्ट्राइक का उल्लेख किया था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल ने शिकायत की. \
- सीएम भूपेश ने कहा कि बालोद की आम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता मॉडल कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया गया है.
- माना जा रहा है कि पूरे देश में पहली बार हुआ है, जब प्रधानमंत्री के नाम आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है.
- बता दें कि बालोद के हथौद में बीते शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब 28 मिनट तक सभा को संबोधित किया था.
- इस दौरान उन्होंने कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया था.