पीएम मोदी ने नवरात्रि पर दी टैक्स में राहत की बड़ी खुशखबरी, भविष्य में और कटौती का दिया संकेत

नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में भारी कटौती का तोहफा देशवासियों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में टैक्स में और भी कमी की योजना है। पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में इस बात का खुलासा किया और कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ टैक्स का बोझ लगातार कम होगा।
मोदी ने बताया कि 2014 में जब एक लाख रुपये की खरीदारी पर करीब 25 हजार रुपये टैक्स देना पड़ता था, वहीं अब यह राशि घटकर मात्र 5-6 हजार रुपये रह गई है। उन्होंने यह भी बताया कि एक हजार रुपये की शर्ट पर टैक्स 117 रुपये से घटकर अब सिर्फ 35 रुपये रह गया है।
ट्रैक्टर, स्कूटर, मोटरसाइकिल समेत कई आवश्यक सामानों पर टैक्स कम होने से किसानों और आम जनता की जेब में राहत आई है। उदाहरण के लिए, ट्रैक्टर पर टैक्स 70 हजार से घटकर 30 हजार हो गया है, जिससे किसान को 40 हजार रुपये की बचत हो रही है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के समय टैक्स बहुत अधिक था, जबकि अब इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट से देशवासियों को लाखों करोड़ की बचत हुई है।



