बड़ी खबरेंदेश
PM मोदी कल शुरू करेंगे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक की मेट्रो सेवा
कोलकाता। आगामी 22 फरवरी सोमवार से दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मार्ग तक मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को हुगली जिले के डनलप मैदान पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं से वर्चुअली नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। 23 फरवरी से इस मार्ग पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड अनिवार्य होगा।