देशबड़ी खबरें
पीएम मोदी का संबोधन, भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
- उन्होंने कहा है कि वे आज सवेरे लगभग 11.45-12.00 बजे एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर लोगों के बीच आएंगे.
- हालांकि 12.20 तक उनका संबोधन नहीं हो सका है.
- पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद लोग तमाम तरह की अटकलें लगाने लगे हैं.
- कयास लगने लगे हैं कि पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा, इकोनॉमी या किसी अन्य बड़े मुद्दे पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कुछ ही समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
- भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत तीसरा बड़ा देश बना है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है.
- पीएम बोले कि भारत ने इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है.
- आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. अंतरिक्ष में लो अर्थ ऑर्बिट में एक लो सेटेलाइट को भारत ने मार गिराया है.