छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ महतारी पर सियासत तेज़, सीएम ने कहा : हम तो छत्तीसगढ़िया की ही बात करेंगे

Politics intensified on Chhattisgarh Mahtari, CM said: We will only talk about Chhattisgarhia

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय राज्योतसव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस समारोह में जहाँ छहत्तीसगढ़ की संस्कृति देखने को मिल रही है वहीं अब समारोह के एक बिंदु को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतीमा का अनावरण किया था। यह प्रतिमा छत्तीसगढ़ की लोककला और छत्तीसगढ़ राज्य के रूप का प्रतिबिम्ब है। इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन राजधानी रायपुर पहुंचे और महतारी प्रतिमा के अनावरण पर उन्होनें एक ऐसा बयान दे डाला जिससे अब खूब विवाद हो रहा है। यहाँ तक कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है वो भी बहुत तीखी। अब आपको बता दें कि नितिन नवीन ने इस विषय पर क्या कहा था ? दरअसल जब नितिन नवीन बीजेपी की बैठकों में शामिल होने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जब रायपुर पहुंचे तब पत्रकारों ने उनसे सीएम भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अनावरण को लेकर सवाल किया इसपर नितिन नवीन ने कहा कि मूर्ती लगाने से क्या होता है ? हम छत्तीसगढ़ियावाद नहीं भारतवाद की बात करते हैं। नितिन नवीन के इसी बयान पर कांग्रेस आक्रामक हो गई। प्रवक्ताओं के बाद खुद सीएम ने मोर्चा संभाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नितिन नवीन के इस बयान पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि नितिन नवीन भारतवाद की बात करते हैं तो क्या छत्तीसगढ़ भारत से बाहर का हिस्सा है ? भाजपा ने डेढ़ दशक तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और हम कर रहे हैं तो भाजपा को तकलीफ हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button