PM बोले नीति आयोग के कारण संभव हो सका ‘सबका साथ, सबका विकास’
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के गवर्निग कांउसिल की पांचवीं बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ही शनिवार दोपहर को नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक शुरू हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की अहम भूमिका है.’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर राज्यों के संयुक्त प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है. राज्य सरकारें निर्यात संवर्द्धन पर ध्यान दें. लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने में निर्यात क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है.
इन मुद्दों पर चर्चा
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर नीति आयोग के संचालन परिषद की पांचवीं बैठक चल रही है. इस बैठक में सूखे की स्थिति, कृषि क्षेत्र के संकट, वर्षा जल संचयन और खरीफ फसल के लिए तैयारियों के मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा. सूत्रों के अनुसार, बैठक के पांच सूत्री एजेंडा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, कृषि में बदलाव और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी शामिल हैं. बैठक में विशेषरूप से नक्सल प्रभावित जिलों पर विचार-विमर्श होगा.
नई सरकार की पहली बैठक
राष्ट्रपति भवन में रही इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भाग ले रहे हैं. नई नरेंद्र मोदी सरकार में संचालन परिषद की यह पहली बैठक है. ममता, के चंद्रशेखर राव और कैप्टन अमिरंदर नहीं हुए शामिल