भाटापारा में ‘पोहा घोटाला’! 1.71 करोड़ की रकम लेकर ब्रोकर निकले ‘शेयर बाजार के खिलाड़ी

रायपुर। भाटापारा के पोहा उद्योग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां कल्याण समिति से जुड़े 22 पोहा मिल मालिकों को करोड़ों का चूना लग गया। आरोप है कि दो ब्रोकर—प्रीतम मंधानी और यश बलानी—ने 429 टन पोहा बेचकर 1 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि हड़प ली।
इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब लगातार भुगतान की मांग के बावजूद मिल मालिकों को उनका पैसा नहीं मिला। नियम के अनुसार, ब्रोकरों को केवल अपना कमीशन काटकर बाकी राशि मिल मालिकों को लौटानी थी, लेकिन दोनों ने पूरी रकम ही डकार ली।
पोहा व्यापारी कल्याण समिति की शिकायत पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ब्रोकरों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ—गबन की गई मोटी रकम को इन दोनों ने शेयर बाजार में निवेश कर दिया था, मानो पोहा बेचने नहीं, ‘शेयर मैनिपुलेट’ करने आए हों!
पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, जबकि उद्योग जगत में इस धोखाधड़ी से हड़कंप मचा है। कई पोहा मिल मालिकों की पूंजी अटक गई है और भरोसे को बड़ा झटका लगा है।