फार्म हाउस में छापा मारकर जुआ खेल रहे 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,4 लाख 7 हजार रुपये नगदी तथा ताश की 52 पत्ती एवं 7 मोबाइल व 3 कार किया जब्त
रायपुर।रायपुर की पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा माराकर 8 लोगों को गिरफ्तार इनके पास से 4 लाख 7 हजार रुपये नगद तथा ताश की 52 पत्ती के अलावा 10 मोबाइल और 3 कार एवं एक स्कूटी जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई की बीती रात मंदिरहसौद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम खुटेरी के एक फार्म हाउस कुछ लोग रूपये पैसे की बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर पेट्रोलिंग स्टाफ थाना आरंग के स्टाफ एवं थाना माना कैम्प के स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंच ग्राम खुटेरी फार्म हाउस को चारो तरफ से घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई कर छापा मारने के दौरान जुआ खेल रहे जीतू जितेन्द्र पिता रमेश कुमार उम्र 30 साल इंद्रप्रस्थ रायपुरा,यशवंत सोनवानी पिता खोरबाहरा सोनवानी उम्र 36 साल कुरूद जामुल,राकेश गोयल पिता जे.एन. गोयल उदम्र 40 वर्ष गुढियारी ,राजीव सिंधी पिता नंदलाल उम्र 48 वर्ष गुढियारी ,संजु देवांगन पिता नंद देवांगन उम्र 35 वर्ष ईदगाह भाठा रायुपर,अनुज पिता कल्याण उम्र 57 साल अश्वनी नगर रायपुर,नरेश नलंग पिता नंदलाल नलंग उम्र 40 साल गुढियारी तथा सागर जगवानी पिता एच.एन. जगवानी उम्र 28 साल अमलीडीह निवासी को काटपत्नी नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये। आरोपियों के कब्से से नगदी रकम 407000 रूपये एवं 52 पत्ती तास, 7 नग विेवो मोबाइल एक लेपटप एचपी कंपनी का, 3 कार 1 स्कुटी जप्त कर कब्जा में लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने आरोपीगणो द्वारा सक्षम जमानदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।