चाकूबाजी और लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। शहर के हटकेशर वार्ड स्थित दो जगहो पर चाकूबाजी और लूटपाट की घटना हुई है। वहीं चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल चाकूबाजी और लूट में शामिल पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना हटकेशर देशी शराब दुकान के पास हुआ है। धमतरी निवासी सलाहउददीन कुरैशी अपने दोस्त करीम खान के साथ शुक्रवार की दोपहर किसी काम से हटकेश्र शराब दुकान तरफ गया था।जंहा आरोपी बिटटु उर्फ कृष्णा नायक अपने अन्य साथियो के साथ आया और करीम को शराब पीने के लिए पैसा मांगा।वही पैसे नही देने पर आरोपी बिटटू ने चाकू से हमला कर करीम के जेब से 13 हजार रू निकालकर भाग गया।इसी तरह दूसरी घटना हटकेशर बाजार चैक का है जंहा ठेला में होटल लगाने वाले बंसल पटेल के ठेला में शुक्रवार की शाम आरोपी मनीष साहू अपने दोस्त बिटटू उर्फ कृष्णा नायक और अन्य साथी के साथ आया जो उधारी में नास्ता नही देने की बात को लेकर बंसत पटेल और उसके भाई को चाकू से मारकर फरार हो गया।
कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि दोनो घटना में मुख्य आरोपी बिटटु उर्फ कृष्णा नायक और मनीष साहू है साथ ही उनके साथी दुर्गेश विश्वकर्मा,टोमेन्द्र लहरे और केशव सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है जो घटना के वक्त उनके साथ में मौजूद थे।