
रायपुर, पंडरी थाना क्षेत्र के लोधीपारा स्थित साईं मंदिर के पास एक युवक को धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डराने और दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कोमल निर्मलकर (18 वर्ष), निवासी साईं मंदिर के पास, लोधीपारा, रायपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को पंडरी थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली कि एक युवक चाकू लहराते हुए राहगीरों को डरा रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और उसके पास से एक धारदार चाकू भी जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।