महिला आरक्षक के साथ रंगे हाथों पकड़ाया थानेदार, बीवी ने ऐसे बिछाया था जाल

ग्वालियर के एक थानेदार को उनकी पत्नी ने एक फ्लैट में प्रेमिका के साथ रंगे-हाथों पकड़ लिया । थानेदार की जासूसी दो महीने से उनकी ही पत्नी करा रही थी । अवैध संबंधों का शक होने के बाद पत्नी ने भी पुलिस के अंदाज में अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर थानेदार की घेराबंदी की और अचानक दबिश दे दी। थानेदार उसी तरह पकड़े गए जैसे वह किसी अपराधी को पकड़ा करते थे।
मीटिंग की बात कहकर निकला था थानेदार
गुरुवार को थानेदार मीटिंग में जाने की कहकर निकला था । सब इंस्पेक्टर सुनील की पत्नी कंचन बानोरिया ने कहा कि उनके पति का किसी महिला के अफेयर का उन्हें दो महीने पहले पता लगा था । तभी से वह अपने भाई, रिश्तेदारों की मदद से नजर रख रही थीं। पल-पल की खबर व व्यवहार पर नजर रखी थी । उसके बाद इनके पीछे किसी को लगाया गया। और पक्की जानकारी होने पर फ्लेट में रंगे हाथों पकड़ा ।
दरअसल मुरैना के सबलगढ़ स्थित रामपुरा थाना के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनील बानोरिया गुरुवार को पुलिस लाइन की एक महिला आरक्षक को लेकर ग्वालियर के मुरार थाना स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट में ठहरे थे। शुक्रवार सुबह पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ दबिश दे दी। तब पति कमरे में और महिला आरक्षक बाथरूम में छुपी मिली । इसके बाद थानेदार की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर बुला लिया । इसके बाद तो काफी देर तक थाने में हंगामा चला ।
फिलहाल माफ कर दिया – पत्नी
इस मामले में कंचन का कहना है कि अभी परिवार की सहमति से यह मामला शांत हो गया है। उन्होंने वादा किया है कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। इसलिए माफ कर दिया है, लेकिन जरा भी उस तरह गए तो मैं शांत नहीं रहूंगी। आखिर में पति की कोई शिकायत न करते हुए वापस चले गए हैं।