कन्हैया पर केस चलाने की इजाजत के बाद सियासत तेज, आप और भाजपा आमने-सामने
नईदिल्ली (Fourth Eye News) जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित छह अन्य लोगों को देशद्रोह का मामला चलेगा, लेकिन इस मुकदमे को चलाने की अनुमति मिलने के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी है । भाजपा ने आरोप लगाया कि इस मामले को आम आदमी पार्टी ने जान बूझकर देरी की. तो आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले में उनकी सरकार कोई अधिकार नहीं था । कानून का अध्ययन करने के बाद कानून विभाग ने अनुमति दी है।
आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में किसी भी कार्रवाई में अड़ंगा नहीं लगाया। सरकार ने तो अपने विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकी थी और यह मामले अभी भी अदालतों में लंबित पड़े हैं। साथ ही इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि इन मामलों में निर्णय लेने का अधिकार सरकार को नहीं होना चाहिए। यह कोर्ट से जुड़े मामले हैं और न्यायालय को ही ऐसे मामलों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
उधर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मौजूदा हालात में आखिरकार दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाने की इजाजत दे दी है। इसके लिए भाजपा लंबे समय से मांग कर रही थी, लेकिन सरकार फाइल रोके रही। मनोज तिवारी ने मांग की है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में वह आप पार्षद ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी में भी दिल्ली पुलिस की मदद करें।
कन्हैया बोले-सत्यमेव जयते
दिल्ली सरकार को मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को गंभीरता से लिया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में तेजी से सुनवाई हो, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके। सत्यमेव जयते।