एनएसयूआई इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट के पोस्टर का विमोचन हुआ
धमतरी। एनएसयूआई द्वारा धमतरी जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 4 वर्षों से इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी एनएसयूआई इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट 2021 2022 सीजन 3 के पोस्टर का विमोचन पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ,महापौर विजय देवांगन ,नगरनिगम सभापति अनुराग मसीह के हाथों राजीव भवन में किया गया ।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि लगातार स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मांग की जा रही थी कि एनएसयूआई द्वारा इस वर्ष भी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट कराया जाए छात्र-छात्राओं की उत्सुकता को मध्य नजर इस वर्ष इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।इवेंट में क्रिकेट, फुटबॉल ,कबड्डी, वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली ,मेहंदी, शतरंज शामिल है यह आयोजन विभिन्न स्थानों पर 08 जनवरी से 12 जनवरी तक होगा।पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 जनवरी रविवार को राजीव भवन धमतरी में आयोजित होगा । इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आकाश शर्मा व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सहित एनएसयूआई प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित होंगे ।
आयोजन की विस्तृत जानकारी के लिये राजा देवांगन 9770461884,7000971797,ऋशभ यादव +918839344831 , शुभम साहू 7000950917 ,जय श्रीवास्तव +919179854407 से प्रतिभागी संपर्क कर सकते है ।
विमोचन के दौरान ऋषभ यादव, नमन बंजारे ,सौरभ साहू, जय श्रीवास्तव, अफताब राजा, असलम खान ,पूरण सोनी विप्लव रणसिंह, तेजप्रकाश साहू,दिव्य साहू,सोनू यादव, लल्ला यदु सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।