Uncategorizedदेशबड़ी खबरें
2 विधायकों वाली BTP गहलोत सरकार से लेगी समर्थन वापस, कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप

राजस्थान के गहलोत सरकार में सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी BTP के दो विधायक हैं। जिन्होने गहलोत सरकार को समर्थन दिया है । लेकिन अब BTP अपना समर्थन वापस लेगी।
इस संबंध में पार्टी के संस्थापक छोटूभाई वसावा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा-कांग्रेस एक है। BTP राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लेगी।’ उन्होंने हाल ही में खत्म हुए पंचायत और जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है।