मैनपाट महोत्सव 2026 की तैयारी तेज, फरवरी में तीन दिवसीय भव्य आयोजन का खाका तय

रायपुर। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को अंबिकापुर जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव 2026 को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैनपाट महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में 13, 14 और 15 फरवरी को रोपाखार जलाशय के समीप किया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसमें अतिथियों का स्वागत, कलाकारों का चयन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न प्रतियोगिताएं, विभागीय स्टॉल, एडवेंचर गतिविधियां और समय-सारिणी जैसे बिंदु शामिल रहे।
मंत्री ने निर्देश दिए कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर दिए जाएं। साथ ही स्थानीय दुकानदारों और निजी संस्थानों को भी स्टॉल लगाने के लिए प्राथमिकता के साथ स्थान उपलब्ध कराया जाए, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मनोरंजन, खेल गतिविधियों और प्रदर्शनी स्टॉल के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के साथ लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियां तय समय पर निभाने को कहा गया। मंत्री ने कहा कि मैनपाट महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का बड़ा मंच है और यह पर्यटन को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।




