छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

धान खरीदी के लिए तैयारियां तेज, किसानों को परेशानी मुक्त सेवा का भरोसा

रायपुर। 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर रायपुर जिले में तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। अपर मुख्य सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव ने सभी उपार्जन केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और समय पर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सिक्योरिटी, गुणवत्ता और किसान सुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन और कोचिंग गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसानों को सुगमता से धान विक्रय की सुविधा मिले और भुगतान समय पर किया जाए। स्टेकिंग और गुणवत्ता जांच के लिए निर्देशित कदम उठाए गए हैं।

सभी उपार्जन केंद्रों में कॉल सेंटर नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि किसान किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत दे सकें और उसका समाधान समय पर हो। जिले में कुल 1,34,037 किसान पंजीकृत हैं और 1,26,921 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती होती है। 139 उपार्जन केंद्रों के साथ जिला कंट्रोल कमांड सेंटर, उड़नदस्ता दल, 5 चेक पोस्ट और 43 कर्मियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील केंद्रों की चिन्हांकित सूची तैयार की गई है और गुणवत्ता जांच दल का गठन किया गया है।

किसानों को निर्बाध सेवा देने और धान खरीदी प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button