छत्तीसगढ़
गौठान में मिली अध्यक्ष की फंदे पर लटकती लाश
अभनपुर के एक गौठान में शनिवार की सुबह गौठान समिति के अध्यक्ष की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
मामला अभनपुर के आमदी गांव का है। गौठान समिति के अध्यक्ष रहे पवन निषाद की लाश सुबह गौठान के छज्जे से लटकी मिली। पवन ने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा है। वहीं गांव वालों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के कुएं में गिरकर पवन की पिता गंगू राम निषाद की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में भी छानबीन की जा रही थी। गांव में अब इस मौत के बाद कई तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।