Uncategorized
प्रधानमंत्री मोदी WFCC के रेवाड़ी-अजमेर तक कि नई रेल लाइन देश को करेंगे समर्पित
नई दिल्ली : वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड जो कि राजस्थान के रेवाड़ी से अजमेर के बीच का हिस्सा है। माल ढुलाई के लिए बनने वाले दो कॉरिडोर के वेस्टर्न कॉरिडोर के एक हिस्से को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए देश को समर्पित करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
बीएलसीएस-ए और बीएलसीएस-बीवैगनों की प्रतिकृति के परिचालन के परीक्षण पूरे हो चुके हैं।यह डिजाइन क्षमता उपयोग और एक समान वितरित एवंस्थलवारलदान (पॉइंट लोडिंग) को अधिकतम स्तर पर ले जायेगा।