बड़ी खबरेंदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा -लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए सभी को एक मिशन की तरह काम करना होगा

ई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को एसोचैम के स्थापना सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 27 साल उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण हैं। आजादी के 100 साल पूरे होने पर दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की ताकत से रूबरू कराना 130 भारतवासियों का लक्ष्य है।

उद्योग जगत के पास बेड़ियां नहीं आसमान छूने की पूरी आजादी है। नई तकनीकी के तहत चुनौतियां भी आएंगी और उनके सरल समाधान भी मिलेंगे। आज समय है योजना बनाने की और उस पर त्वरित कार्रवाई करने की। लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए मिशन की तरह काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 2047 में देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा। आज भारत की सफलता को लेकर दुनिया में जितनी सकारात्मक सोच बनी है उतनी पहले कभी नहीं रही। यह सकारात्मक सोच 130 करोड़ लोगों का भरोसा है। आगे बढऩे के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। हर सेक्टर के लिए सरकार की नीति क्या है, रणनीति क्या है, पहले और अभी में क्या बदलाव आया है, बीते समय में विस्तार से चर्चा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button