रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 को आएंगे बीजापुर !

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बस्तर संभाग के बीजापुर जिलें में 14 अपै्रल को आना लगभग तय माना जा रहा है। प्रधानमंंत्री के बीजापुर में संभावित कार्यक्रम दो स्थानों पर होना प्रस्तावित है। जांगला में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के सौ हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रधानमंत्री के हाथों प्रदान किया जाएगा। आबादी जमीन का पट्टा वितरण कार्यक्रम एवं सशस्त्र बल के जवानों तथा शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात भी प्रधानमंत्री कर सकते है। दूसरा कार्यक्रम जिला मुख्यालय बीजापुर में शहीद स्मारक का लोकापर्ण तथा यहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन भी होगा । धुरनक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यक्रम 14 अपै्रल को प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री की छत्तीसगढ़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश से बीजापुर जिला स्तर पर सुरक्षा के अभी से कड़े प्रबंध किए जा रहे है। वही प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जांगला व बीजापुर में युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही हो सकी है।