मध्यप्रदेशभोपाल
समय पर लोन वापस किया ता 20 हजार मिलेगा, फिर 50 हजार तक देंगे ऋण – शिवराज सिंह

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। उन्होने वादा किया कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन समय पर चुकाने वालों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से 20 हजार और उसे समय पर वापस करने पर 50 हजार रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।राज्य सरकार इसका इंतजाम करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्ट्रीट वेंडरों के पास गुमटी-ठेला नहीं होगा, उन्हें सामान बेचने की सुविधा भी दी जाएगी। जिस तरह शहरों में कई जगह हाकर्स कार्नर बनाए गए हैं, उसी तरह गांवों में भी बनाए जाएंगे। वहां स्ट्रीट वेंडर अपना व्यवसाय कर सकेंगे।