राजधानी में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग में हो रही दिक्कतें,जांच केंद्रों को निर्देश जारी,अब लेना होगा निवास का पूर्ण पता व 2 अन्य संपर्क नंबर
रायपुर। कोविड-19 जांच केंद्रों को जांच कराने के लिए आने वाले व्यक्तियों के निवास का पूर्ण पता और 2 अन्य संपर्क नंबर लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की बीमारी को संक्रामक बीमारी घोषित किया है। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश/ निर्देश के से कोविड -19’जांच केन्द्र संचालित किए जा
रहे हैं। मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के उपरांत यह दृष्टिगत हो रहा है कि कोविंड टेस्टिंग के दौरान मरीजों की ओर से निवास का स्पष्ट पता और संपर्क नंबर सही नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पलिंग में कठिनाइयां आ रही है।
अपर कलेक्टर ने सभी कोविड-19 जांच केंद्रों को निर्देशित किया है। उन्होंने कोविड-19 की जांच कराने के लिए आने वाले व्यक्तियों के निवास का पूर्ण पता और 2 अन्य सम्पर्क नंबर लेने कहा है। इसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही करने कहा गया है। इससे व्यक्ति के पॉजीटिव होने पर मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पलिंग की जा सकें।