देशबड़ी खबरें
चीनी उत्पादन 61 फीसदी बढ़कर 73.77 लाख टन हुआ

भारत का चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष में 15 दिसंबर तक 61 प्रतिशत भारी बढ़ोतरी के साथ 73.77 लाख टन रहा. चालू विपणन वर्ष, अक्टूबर में शुरू हुआ था । गन्ने के अधिक उत्पादन का होना तथा महाराष्ट्र में चीनी मिलों द्वारा जल्दी पेराई शुरु करने से चीनी उत्पादन का स्तर इस साल काफी ऊचांई पर है । निजी मिलों के मंच भारतीय चीनी मिल संघ ने एक बयान से कहा कि चीनी मिलों ने विपणन वर्ष 2020-21 में 15 दिसंबर तक 73.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है जो उत्पादन पिछले वर्ष के समान अवधि में 45.81 लाख टन का हुआ था.