छत्तीसगढ़राजनांदगांव
निरीक्षकों का प्रमोशन राजनांदगांव से वीरेंद्र चतुर्वेदी, के.पी.मरकाम व नासिर बने डीएसपी
राजनांदगांव। बहुप्रतीक्षित निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक की पदोन्नति सूची कल देर शाम जारी हुई इसमे राजनांदगांव में पदस्थ निरीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी, के.पी.मरकाम व मो.नासिर बाठी का नाम भी शामिल है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन द्वारा एक संक्षिप्त सादे समारोह में इन पदोन्नत निरीक्षक में से वीरेंद्र चतुर्वेदी व मो.नासिर बाठी को स्टार लगा कर शुभकामनाएं दीं गईं। इन दोनों ही उपपुलिस अधीक्षक की हालांकि अभी नई पदस्थापना नही हुई है । सभी को शुभकामनाएं।