
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से ही पूरा कपूर परिवार और भट्ट परिवार काफी खुश है। आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में रणबीर कपूर से एक निजी सेरेमनी में गुपचुप शादी की थी, वहीं शादी के कुछ ही दिनों बाद यानि की मई में आलिया ने खुद के प्रेग्नेंट होने की बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताई थी। शादी के बाद सिर्फ सात महीने में ही बेटी को जन्म दिया है। इतनी जल्दी मां बनने पर माना जा रहा है कि आलिया भट्ट शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके चलते कपल ने जल्दबाजी में गुपचुप शादी रचाई है।
अगर आलिया भट्ट शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं होती तो उनकी बेटी के प्रीमेच्योर जन्म लेने की खबरे आती हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और उनकी बेटी दोनों ही एकदम ठीक हैं। इन सारी बातों से माना जा रहा है कि आलिया शादी के पहले ही रणबीर के बच्चे की मां बनने वाली थी, वहीं ये बात किसी को पता न चले और प्रेग्नेंसी का खुलासा शादी के बाद हो इसलिए दोनों ने जल्दबाजी में शादी की है। आलिया से पहले बॉलीवुड की और भी कई एक्ट्रेसेस हैं जो शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, श्रीदेवी का नाम भी शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार है।