मरीजों को पहुंचाया जा रहा है क्वारंटाइन सेंटर
जिले में पिछले कुछ दिनों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है लेकिन अभी भी बहुत निगरानी की जरूरत है। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा लगातार जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में पूरी टीम लगातार काम कर रही है।
कोविड-19 मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है जिससे कि वह आइसोलेशन में रहें। इससे परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। जिससे जल्द ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम, सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस समय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने और उनके टेस्ट कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए।यदि कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सभी पर निगरानी रखी जाएगी तो मरीजों को आइसोलेट कर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा।