राहुल द्रविड़ ने गुस्से में तोड़ी कार ,पोस्ट पर किया विराट खोली ने रियेक्ट
राहुल द्रविड़ का नया रूप
‘द वॉल’ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए लोगों में प्रसिद्ध हैं. पर अपने एक नए विज्ञापन में राहुल इसके विपरीत बिलकुल ही अलग रूप में नजर आये. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनका ये एड पोस्ट करते हुए जबर्दस्त रिएक्शन दिया है.
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के प्लेटफ़ॉर्म CRED के इस विज्ञापन में राहुल द्रविड़ सड़क पर दूसरे लोगों पर गुस्सा करते हुए और अपने बल्ले से पास कड़ी कार तोड़ते देखे जा सकते हैं. एड के दौरान द्रविड़ गुस्से में अपनी कार का हॉर्न जोर से बार बार बजा रहे हैं. यही नहीं, द्रविड़ अपनी कार पर खड़े होकर सबको बल्ला दिखाकर धमकी भी देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो “इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं.” भी कह रहे हैं
कोहली ने भी किया ट्वीट :
राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, “राहुल भाईं का ये रूप पहले कभी नहीं देखा.” इसके साथ ही कोहली ने मुस्कुराने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. द्रविड़ के फैंस को भी उनका ये नया अंदाज बेहद भा रहा है और वो भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट और रिएक्शन दे रहे हैं.