छत्तीसगढ़

राहुल गांधी दिल्ली रवाना,जाने से पहले होटल पहुंचकर भूपेश बघेल के बेटे और बहू को दिया आशीर्वाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 ऐतिहासिक सौगतें देने के बाद राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो गए हैं। सांसद राहुल गांधी माना विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी होटल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही मुख्यमंत्री बघेल के बेटे और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया। बता दें कि 6 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शादी है। इस संबंध में सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि “दो अवसर थे और एक हमारे विशिष्ट अतिथि”एक हमारी वैवाहिक वर्षगांठ
और दूसरा बेटे के विवाह की तैयारी। आपका आभार राहुल गांधी।

FKq7A4IVUAED47f
FKq7A4KVIAggMgg
FKq7A4JVUAEZJ4B
FKq7A4eVQAALer6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button