देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
ओमीक्रोन : थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया

दिल्ली। थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया। थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल आरटीपीसीआर जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा।
बयान में कहा गया कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वे फुकेटमें घूम सकते हैं, पांचवे और छठे दिन भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी जा सकते हैं।