राहुल गांधी का बड़ा दावा: वोट चोरी के खिलाफ अभियान बना जन आंदोलन, लाखों ने जताया समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को जोरदार दावा किया कि उनका वोट चोरी के खिलाफ शुरू किया गया अभियान अब एक विशाल जन आंदोलन के रूप में सामने आ चुका है। राहुल गांधी के अनुसार, इस अभियान के लिए शुरू किए गए पोर्टल पर पहले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक समर्थन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए गए, जबकि 10 लाख से ज्यादा लोगों ने मिस्ड कॉल के जरिए अपना समर्थन जताया।
नेता विपक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “यह अभियान अब लोकतंत्र की सच्चाई को उजागर करने वाला एक शक्तिशाली जन आंदोलन बन गया है।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पोर्टल पर या मिस्ड कॉल के जरिए अपना समर्थन लगातार जारी रखें और इस संदेश को हर स्तर तक पहुंचाएं।
राहुल गांधी ने कर्नाटक के एक क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वोट चोरी सीधे तौर पर संविधान के खिलाफ अपराध है। उन्होंने कहा कि वोट लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है, जिस पर बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर हमला कर रहे हैं।
इस अभियान में भाग लेने वाले लोगों को एक समर्थन प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, जो वोट चोरी के खिलाफ उनके समर्थन का प्रतीक है। इस प्रमाणपत्र को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, और अजय माकन ने भी डाउनलोड किया है।