छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायगढ़
रायगढ़ : सडक़ हादसे में बिलासपुर एडीजे की मौत, दो गंभीर

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात हुए एक भीषण सडक़ हादसे में बिलासपुर में पदस्थ एडीजे की मौत की खबर प्रकाश में आई है। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि दो बजे के आसपास घटित हुई है। बिलासपुर में पदस्थ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज दिलेश्वर राठिया जिनका गृह ग्राम रायगढ़ जिले के छाल में है।
एडीजे की मौत की खबर
वे किसी काम से बिलासपुर से हार्टी मार्ग होते हुए छाल आ रहे थे। तभी यह सडक़ हादसा हुआ। जिसमें दिलेश्वर राठिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में घायल हुए दो लोगों को जिंदल फोटिंग में उपचार के लिए भर्ती कराया है।