रायपुर : अनुराग पाण्डेय भा.प्र.से (2009) की जगह अब नम्रता गांधी भा.प्र.से (2013) को सरगुजा जिला पंचायत की नई सीईओ नियुक्त किया गया है. नम्रता गांधी वर्तमान में अपर कलेक्टर कांकेर थी. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, राज्य शासन द्वारा अनुराग पाण्डेय भा.प्र.से.(2009) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सरगुजा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा के पद पर पदस्थ किया गया. जिस पर वर्तमान में जनक प्रसाद पाठक भा.प्र.से (2007) अतिरिक्त प्रभार के साथ पदस्थ हैं, जो कि अनुराग के पदभार ग्रहण करते ही जनक इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. जनक के बाकी प्रभार याथावत रहेंगे।