सूरज की रोशनी से आत्मनिर्भरता की राह पर रायगढ़ – रविंद्र नाथ गोपाल बने प्रेरणा का स्रोत

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” को साकार करने के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रायगढ़ जिले में तेजी से लोगों तक पहुँच रही है। इसी कड़ी में रायगढ़ के रियापारा निवासी रविंद्र नाथ गोपाल ने अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली लगवाकर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की है।
गोपाल बताते हैं कि जुलाई माह में सोलर सिस्टम लगने के बाद से उनके घर की अधिकतर बिजली की जरूरतें सूरज की ऊर्जा से पूरी हो रही हैं। पहले हर महीने लगभग तीन हजार रुपये तक बिजली बिल देना पड़ता था, अब खर्च लगभग खत्म हो गया है। उनका कहना है कि यह कदम न सिर्फ आर्थिक राहत देने वाला है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान है।
उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आवेदन किया और तुरंत स्वीकृति मिल गई। जुलाई में सोलर पैनल लगते ही उनका घर सौर ऊर्जा से रोशन हो उठा। अब बिजली बिल की चिंता नहीं रहती, बल्कि सूरज की रोशनी से खुद की बिजली बनाना गर्व का अनुभव देता है।
रियापारा के रविंद्र नाथ गोपाल की यह पहल अब अन्य परिवारों के लिए भी प्रेरणा बन रही है। लोग स्वच्छ, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं। योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर प्लांट पर केंद्र और राज्य सरकार 1 लाख 08 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही हैं। इसके अलावा, बैंकों द्वारा शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और मात्र 6 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है।
रायगढ़ के कई इलाकों में अब घरों की छतें सोलर पैनलों से चमक रही हैं, और लोग “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं।




