रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में पिछले दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे पुलिस ने सार्वजनिक रूप से शहर में घुमाया और न्यायालय में पेश किया। वायरल वीडियो में देखा गया था कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने एक महिला पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की की थी और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया था।
पुलिस महानिरीक्षक और एसएसपी ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि महिलाओं और कानून के रक्षकों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। रायगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रदर्शनों के दौरान पुलिस प्रोटोकॉल को लेकर भी नए निर्देश जारी किए गए हैं।




